“स्वास्थ विभाग नहीं कर पा रहा है बीमारियों पर काबू” यह आरोप राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने लगाते हुये कहा कि पूर्वांचल में दिमागी बुखार महामारी का रूप ले रहा है तो राजधानी के आस पास का क्षेत्र डंेगू की चपेट में है। राजधानी लखनऊ सहित लगभग एक दर्जन जनपदों में डेंगू के कई मरीज प्रकाष में आये हैं परन्तु सरकार डेंगू की रोकथाम कर पाने में विफल है।
श्री चैहान ने कहा कि मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए प्रदेष में फागिंग की बड़े पैमाने पर आवष्यकता है परन्तु सरकार शहरों में ही छिड़काव नहीं कर पा रही है तो ग्रामीण इलाकों के बारे में सोंचना ही बेमानी है। उन्होंने प्रदेष वासियों के जीवन रक्षण की जिम्मेदारी के लिए प्रदेष सरकार व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को संवेदनषीलता से काम लेते हुये महानगरों, नगरों व ग्रामीण इलाकों में भी फागिंग कराने की मांग की जिससे डेंगू को फैलने और महामारी का रूप लेने से पहले ही नियन्त्रित किया जा सके।
श्री चैहान ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों विषेष कर डाॅक्टरों से अपील की है कि उन्हें धरती का भगवान मानने वाली जनता के स्वास्थ का ध्यान रखना उनकी पहली प्राथमिकता है इस परम्परा का निर्वहन करें जिससे मरीजों व उनके परिजनों का विष्वास कायम रह सके। उन्होंने ट्रामा सेन्टर में हुई सुम्बुल की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यदि उसकी मौत किसी वी0आई0पी0 मरीज के आ जाने के कारण वेन्टीलेटर न पाने से हुई है, तो ये खेद जनक है क्योंकि डाॅक्टर के लिए सभी मरीजों में समानता रखना आवष्यक है नहीं तो ऊँची पहंुच व पैसे वालों के मुकाबले गरीब व आम जनता अपने स्वास्थ सुविधाओं के अधिकार को भी खो देगी और उसका डाॅक्टर व सरकारी सिस्टम से विष्वास उठ जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com