केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल के समर्थन एवं प्रचार प्रसार के लिये इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जिस प्रकार के विज्ञापन प्रसारित हो रहे है और उसके माध्यम से वैश्य/वणिक वर्ग को ‘लाला’ शब्द से सम्बोधित कर अपमानित किया जा रहा है के विरोध में गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन के लखनऊ इकाई ने धरना प्रदर्शन के अन्त में जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के हित में पारित ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक’ निश्चित ही देश की बहुसंख्यक आबादी को राहत देने वाला सिद्ध होगा। हम इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आपकी सरकार को हार्दिक धन्यवाद देते हैं।
आपके संज्ञान में लाना है कि वैष्य/वणिक वर्ग देष की अर्थव्यवस्था, सेवा, परोपकार तथा वितरण व्यवस्था की रीढ़ माना जाता रहा है। अल्प लाभ में समाज को आवष्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले वणिक वर्ग ने आदि काल से कुएं, बावड़ी, तालाब, बाग-बगीचे, मन्दिर, धर्मषालायें, चिकित्सालय, षिक्षण संस्थायें निर्मित कर समाज को अर्पित की हैं। देष पर जब भी कोई प्राकृतिक आपदा या संकट आया है, वैष्य समाज ने तन-मन-धन से बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है।
खेद की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक’ के प्रचार-प्रसार हेतु टीवी चैनलों पर जो विज्ञापन दिखाया जा रहा है, उसमें वैश्य/वणिक वर्ग को अपमानित करने वाले भाव में जातिसूचक सम्बोधन ‘‘लाला’’ का प्रयोग हुआ है। इस विज्ञापन से वैश्य/वणिक वर्ग स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है। इस विज्ञापन की हम घोर निन्दा करते हैं। वैश्य वर्ग एक ऐसा समुदाय है, जो अपने अधिकार व कत्र्तव्यों का भलिभांति निर्वहन करता है। ऐसे में केन्द्र सरकार के विज्ञापनों में वैश्य/वणिक वर्ग को अपमानित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि उपरोक्त विज्ञापन को संशोधित नही किया गया तो इसके विरोध में वैश्य समाज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन, जेल भरो आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।
कार्यक्रम में उ.प्र. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री इंजी. श्रीप्रकाश वर्मा, नगर अध्यक्ष जे.पी. गुप्ता, महामंत्री के.सी. गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, गौरीशंकर अग्रहरि, महेश साहू, श्रीमती रेनू जायसवाल, सतीश गुप्ता, अनिल जैन, श्रीमती अनीता गुप्ता, प्रेमचन्द्र कसौधन, जगदीश अग्रहरि, विनोद गुप्ता, संकठा प्रसाद अग्रहरि, राधेश्याम गुप्ता, ओ.पी. गुप्त, ओमप्रकाश साहू, जवाहर लाल केसरवानी, डा. अजय गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, रश्मि जायसवाल, अनिल जैन ‘गिरीश’ गिरजाशंकर जायसवाल, अमित गुप्ता, ओ.सी. गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, चन्द किशोर रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com