भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारियों एवं क्षेत्रीय प्रवक्ताओं की बैठक लोकसभा चुनाव 2014 के संदर्भ में पार्टी मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। दिल्ली में मीडिया कार्यशाल में हुए निर्णयों और मीडिया कार्यक्रमों को बेहतर ढ़ंग से क्षेत्रीय और जिला स्तर पर लागू करने के उपायों और सम्भावनाओं पर चर्चा हुई। मीडि़या की व्यापकता को देखते हुए टेक्नोलाजी के व्यापक उपयोग और सोशल मीडि़या के विस्तार के कारण मीडि़या का स्वरूप परिवर्तित हो रहा है। इस परिवर्तन के साथ तालमेल बिठाने के लिए तथा पार्टी का मीडि़या प्रबंधन ठीक रहे जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
इस बैठक का उद्घाटन करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभारियों और प्रवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पार्टी के मीडि़या विभाग के लोग अपने को पार्टी के पक्ष में पूर्णता के साथ प्रस्तुत करें। सभी प्रवक्ता और मीडि़या प्रभारी तर्को और तथ्यों के साथ पार्टी का पक्ष प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडि़या में रखे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने मीडि़या प्रबंधन के सम्बंध में अपना पक्ष रखा। उन्होने कहा कि एक भौतिक प्रबंधन तथा दूसरा कन्टेन्ट प्रबंधन मजबूत होना चाहिए। मीडिया से जुड़े लोग टेक्नोलाजी का उपयोग कर पार्टी के मीडिया तन्त्र को गति के साथ-साथ व्यापकता दे। आधुनिकता के इस युग में पार्टी का मीडि़या प्रबंधन सुगठित होना चाहिए। सूचना के इस संसार में मैसेज नियन्त्रित किन्तु प्रभावी होना चाहिए। उन्होंने ”7” सी की चर्चा भी की।
प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने इस मीटिंग में सोशल मीडिया के राजनैतिक क्षेत्र में असर पर चर्चा की। उन्होने कहा आज फेसबुक, ट्विटर, यू टयूब, व्हाटस्अप तथा कई अन्य सोशल साइटस राजनीति को प्रभावित कर रही है। फेसबुक राजनैतिक अभिव्यक्ति का माध्यम बन गयी है। देश में लगभग 8 करोड़ लोग इण्टरनेट से जुड़े है। युवा पीढ़ी सोशल मीडि़या का उपयोग कर रही है। इस मीडिया के सभी तंत्रों को पार्टी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना चाहिए।
सहमीडि़या प्रभारी अनीता अग्रवाल ने मीडि़या का मोर्चा/प्रकोष्ठों के साथ सम्बंधों पर अपनी बाते रखी। उन्होने कहा कि प्रकोष्ठोें और मोर्चो के मीडि़या प्रभारियों को जोड़कर उनकी बात भी मीडिया में पहुंचानी चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवप्रताप शुक्ला ने सुझाव सत्र को प्रभारियों और वक्ताओं के सुझावों पर अमल कर गति देने का आहवान किया। उन्होने इस सत्र के सुझावों को व्यवहारिक बताते हुए कहा कि चुनाव 2014 को देखते हुए पार्टी का मीडिया विंग प्रभावी बनायेा जायेगा तथा यथा सम्भव पार्टी सहयोग करेंगी।
प्रदेश मीडि़या प्रभारी मनीष शुक्ला ने बैठक का समापन किया तथा इस बैठक का उद्देश्य बताया। दिल्ली की बैठक का हवाला देते हुए मीडिया को चुस्त, दुरूस्त करने का प्रयास किया जायेगा। इस बैठक में सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित सभी 8 क्षेत्रों के प्रवक्ता/मीडि़या प्रभारी, मोहित पाण्डेय, संजय भारद्वाज, अंजनी श्रीवास्तव, गुलशन आनन्द, विजय त्रिपाठी, अजय शर्मा, डा0 राजीव अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव, विरेन्द्र गोस्वामी, एस0पी0सिंह, चन्द्रभान राय, राकेश त्रिवेदी, सुदामा पटेल, उदय प्रताप चैहान, अश्विनी पाण्डेय उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com