- आज़म ने लिखा सलमान खुर्शीद व गुलाम नबी आजाद को पत्र
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने केंद्रीय विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों को लगने वाले मेनिनगोकोकल मेनिनजाईटिस (डमदपदहवबवबबंस - डमदपदहपजपे) टीके की शेष खुराकें बिना किसी विलम्ब के उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
श्री आज़म खाँ ने अपने पत्रों में लिखा है कि सऊदी हुकूमत द्वारा हज यात्रियों को यह टीका लगाया जाना लाजि़मी कर दिया गया है। इस टीके के बिना कोई हज यात्री सऊदी अरब की हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। उन्होंने लिखा है कि अभी तक उत्तर प्रदेश को इन टीकों की सिर्फ 50 प्रतिशत खुराकें ही दी गयी हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की उड़ानों का सिलसिला वाराणसी से आगामी 7 सितम्बर से तथा लखनऊ व दिल्ली से आगामी 9 सितम्बर से शुरू हो रहा है। टीकों की पर्याप्त उपलब्धता न होने से प्रदेश के हज यात्री चिन्तित और परेशान हैं। यह स्थिति अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है कि हज यात्रा शुरू होने से पूर्व प्रदेश को इस टीके की शेष खुराकों की आपूर्ति समय से हो पाएगी।
श्री आज़म खाँ ने लिखा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश की जरूरत के लिहाज से टीकों की पूरी खुराकें न उपलब्ध कराया जाना समझ से परे है। इसकी वजह से प्रदेश को प्रशासनिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com