ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं मण्डलों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा करायें जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता तथा संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजा, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत सी0सी0 रोड एवं के0सी0ड्रेन के कार्य तथा सामान्य योजना के कार्यों में तेजी लाएं व निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से मिली प्रगति रिपोर्ट से स्पष्ट हैं कि निर्माण कार्य अत्यन्त धीमा और मौके जाकर किसी ने भी कार्यों का निरीक्षण नहीं किया है। यह अतयन्त लापरवाही एवं कार्यों के प्रति उदासीनता है। श्री राणा ने समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जायेगा तथा विपरीत स्थित अथवा निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी गयी तो संबंधितों के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी।
श्री राणा आज लगातार दूसरे दिन अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कराये जा रहे निर्माण कार्योे की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रमुख सचिव श्री अशोक कुमार को आगरा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, हापुण, मेरठ, मैनपुरी, झाॅंसी, ललितपुर, उरई, जालौन, चित्रकूट, बाॅंदा, महोबा आदि जिलों में हो रहे निर्माण कार्यों की जाॅंच करवाकर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि यदि जाॅंच में गम्भीर गड़बड़ी मिले तो सम्बोधित अधिकारियों को तुरन्त निलम्बित करें श्री राणा ने कहा कि मुझे भी निरीक्षण के समय यदि काम संतोष जनक नहीं मिला तो मैं भी मौके पर ही संबंधित अधीक्षण/क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को निलम्बित कर कड़ी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि कार्यों की अनदेखी व लापरवाही किसी भी कीमत पर बदार्श नहीं की जायेगी।
बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक कुमार, विशेष सचिव, निदेशक, मुख्य अभियंता क्षेत्रीय मुख्य अभियंता तथा संबंधित अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com