भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद महतो का शहादत दिवस प्रेस क्लब सुलतानपुर मे मनाया गया । शहादत दिवस के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया । सभा के मुख्य अतिथि पत्रकार जगन्नाथ वर्मा थे । सभा की शुरुआत मे जगदेव प्रसाद की फोटो पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई ।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शहीद जगदेव प्रसाद के जीवन संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जुल्म व शोषण के खिलाफ लडते हुए वे शोषित पीडित वर्ग के जननेता बन गये थे और शोषण के विरुद्ध आन्दोलन मे जान फूंक दिये थे । जगदेव प्रसाद गरीबो को संगठित करने की जी तोड कोशिश किया किन्तु पूंजीवादी व्यवस्था की निर्मम साजिश से उन्हे गोलियों द्वारा भून दिया गया । गरीब जनता को एकजुट होकर जगदेव प्रसाद पर हुए निर्मम हमले का जवाब देना पडेगा और यह जबाब पूंजीवाद विरोधी समाजवादी व्रहृान्ति के रुप मे होगा ।
सभा को कामरेड राम जस मौर्य, श्याम लाल बौद्ध, सोहन लाल बौद्ध, राम सुन्दर, वंशीधर वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया और शहीद जगदेव प्रसाद के संघर्षो को याद करते हुए उनके सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यव्रहृम के संयोजक सुरेश मौर्य ने सभी उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया । सभा में भइयाराम मौर्य, मथुरा प्रसाद, राम जी मौर्य, अजय कुमार, रंजीत कुमार, आशीष कुमार, आर.के.मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com