राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष सरकार के एक मंत्री ने माना है कि गरीबों का निवाला अफसर खा रहे हैं। गरीबों के लिए बनी सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चैपट बताते हुये मंत्री ने माना है कि गरीबों के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ अपात्र व्यक्ति ले रहे हैं।
श्री चैहान ने प्रदेष सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि जब पी0डी0एस0 सिस्टम पहले से ही चैपट है तो सुरक्षा बिल के तहत उ0प्र0 के गरीबों को भोजन का अधिकार कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब प्रदेष सरकार के मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है उनके विभाग में भ्रष्टाचार ही है तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि अपने विभाग के भ्रष्टाचार को समाप्त करने में वह क्यों सक्षम नहीं है और यदि विभाग नहीं सभांल पा रहे हैं तो त्याग पत्र क्यों नहीं दे देते।
श्री चैहान ने आगे बताया कि यह हाल प्रदेष सरकार के एक विभाग का नहीं है इसी तरह पूरी सरकार भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है और सरकार के सभी मंत्री विभागीय भ्रष्टाचार को रोकने में अक्षम हैं इसलिए सरकार को अपने काम काज में सुधार लाते हुये जनता के हित के लिए प्रदेष में चल रही योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुये जनता की सेवा करनी चाहिए नहीं तो बहुमत से चुनी हुयी सरकार अपने काम काज तथा भ्रष्टाचार के कारण भविष्य में अपने प्रत्याषियों की जमानत बचा पाने में भी सक्षम नहीं होगी।
श्री चैहान ने कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के षिक्षिकाओं व कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में किये जा रहे शान्तिपूर्वक प्रदर्षन पर पुलिस द्वारा किये गये बल प्रयोग की निंदा करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है तथा शान्तिपूर्वक प्रदर्षन को बल पूर्वक दबाने की कोषिष कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com