लखनऊ - उ0प्र0 सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया बजट पूरी तरह भ्रामक है। राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है। इसके साथ ही गरीबी की रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों के हितो के लिए सरकार द्वारा किसी भी तरह की रियायत की कोई घोषणा नहीं की गई है। जिस प्रकार का बजट पेश किया गया है उससे उ0प्र0 में पूंजीनिवेश पहले भी शून्य पर था और आगे भी वही स्थिति बने रहने की प्रबल सम्भावना है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से उ0प्र0 सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट में बिजली की उपलब्धता के लिए फण्ड की बात तो गई है लेकिन नये पावर प्लाण्ट लगाने हेतु कोई कार्ययोजना नहीं है, इससे आने वाले दिनों में बिजली की किल्लत और बढ़ेगी। मंहगाई पर काबू पाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्ययोजना नहीं है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बजट किसान विरोधी है। आने वाले समय में किसानों की दिक्कतें, जिसमें गन्ने के बकाया भुगतान और खाद, बीज तथा पानी की कमी के सम्बन्ध में बजट में किसी तरह का कोई उल्लेख नहीं किया गया है, कि आखिर किसानों की इन समस्याओं को कैसे दूर किया जाय। सम्पूर्ण बजट देखने के बाद ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट प्रदेश की आम जनता, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, महिलाओं, नौजवानों और गरीबों के खिलाफ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com