लखनऊ स्थित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इसके दोनों बेंच के क्षेत्राधिकार के सम्बन्ध में दायर पीआईएल की सुनवाई कल ;05ध्09ध्2013 बृहस्पतिवारद्ध को भी होगी
आज इस मामले में जस्टिस इम्तियाज़ मुर्तजा और जस्टिस डी के उपाध्याय की बेंच के सामने लंबी बहस हुई जिसमें वादिनी के अधिवक्ता अशोक पाण्डेय ने अपने विभिन्न तर्क प्रस्तुत कियेण्
याचिका के अनुसार वर्तमान में दोनों बेंच का क्षेत्राधिकार संयुक्त प्रांत हाई कोर्ट एकीकरण ऑर्डर 1948 से संचालित होता है जिसके अनुसार लखनऊ बेंच को अवध का इलाका और इलाहाबाद बेंच को शेष इलाका हैण्
ठाकुर के अनुसार यह व्यवस्था पूरी तरह त्रुटिपूर्ण और अनुचित है क्योंकि इसमें विभिन्न स्थानों से इलाहाबाद और लखनऊ की दूरी का कोई ध्यान नहीं रखा गया है जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के वादकारी को इलाहाबाद जाने के लिए लखनऊ से गुजर कर जाना होता है
डॉ नूतन ठाकुर ;वादिनी रु 094155.34525
अशोक पाण्डेय ;अधिवक्ता रु 094154.65438
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com