सूचनाओं के अनुसार ज्ञात हुआ है कि ईरान के बहाई समुदाय के जाने माने सदस्य श्री अताउल्लाह रेज़वानी की निर्मम हत्या दक्षिणी ईरान में बन्दर अब्बास नामक तटीय शहर में की गई। यह घटना शनिवार 24 अगस्त 2013 को घटित हुई। उपलब्ध सूचना के अनुसार ऐसा माना जाता है इस हत्या के तार धार्मिक सूत्रों से जुड़े हैं।
माना जाता है कि श्री रेजवानी के सिर के पिछले भाग में गोली लगी और उनका पार्थिव शरीर बन्दर अब्बास के छोर पर रेलवे स्टेशन पर उनकी कार में मिला जहाँ पर वे अपने परिवार के साथ रहते थे। सूचनाओं के अनुसार इस बात का संकेत मिलता है कि उनके हमलावरों ने जबरदस्ती उनको इस स्थान तक गाडी चलाकर आने पर विवश किया। उनका मृत शरीर तब पाया गया जब वे समय से घर नहीं पहुँचे और उनके लिए खोज की गयी।
श्री रेजवानी अपनी ईमानदारी व सहायता के लिए बन्दर अब्बास के लोगों मंे सम्मान व प्रेम से जाने जाते थे व एक प्रमुख बहाई थे। अपने युवा दिनों में वे विश्व विद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से निष्कासित कर दिये गये थे क्योंकि वे एक बहाई थे। इसके बावजूद उन्होंने जल शुद्धिकरण में प्रवीण होने के कारण अपनी पहचान बनाई और कई शहरों में इस काम के लिए गए। हाल में ही इन्टेलिजेन्स मंत्रालय के ऐजन्टों के दबाव व धमकियों की वजह से उनको काम से निकाल दिया गया और जल शुद्धिकरण के उपकरण बेचने का काम ही करना पड़ा। यह एजेन्ट उनको शहर छोडने पर मजबूर कर रहे थे। कुछ ही दिन पहले से उनको टेलीफोन पर भी बुरी-बुरी धमकियाँ आने लगीं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार वरिष्ठ स्थानीय धार्मिक व्यक्तियों ने वहाँ की आम जनता को बहाईयों के खिलाफ भड़काने वाले भाषण दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com