लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने राज्य बजट को आम आदमी के लिये निराशाजनक और किसानों के लिये हताशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट से राज्य की जनता के किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं मिलेगी। बजट में करोड़ो का घाटा है। घाटे को पूरा करने की कोई कार्ययोजना नहीं दिखाई गई। अनुत्पादक खर्चे ज्यादा हैं। उत्पादक खर्च कम हैं। कृषि उत्पादन के लिये बजट में कोई विशेष प्राविधान नहीं है।
डॉ0 त्रिपाठी ने बजट को जानलेवा महंगाई के मोर्चे पर भी निराशाजनक बताया और कहा कि बजट के किसी भी प्राविधान से महंगाई की तेज रतार नहीं रूकेगी। विकास कार्यो को गति नहीं मिलेगी। बजट में रोजगार के नये अवसरों का कोई प्राविधान नहीं है और न ही रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिये अतिरिक्त धन प्राविधान किया गया है। बजट किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, व्यापारी विरोधी और आम आदमी विरोधी है। इस बजट से राज्य की जनता को कोई भी फायदा नहीं होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बजट भाषण से साफ जाहिर होता है कि इसे सरकार ने नहीं बल्कि अफसरों ने ही तैयार किया है। इसीलिए बजट में आम आदमी के लिये कोई भी धन प्राविधान खोजे भी नहीं मिलता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com