भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार प्रदेश को अराजकता के हवाले करना चाहती है। विश्व हिन्दु परिषद द्वारा आयोजित चैरासी कोसी परिक्रमा एक सांस्कृतिक अनुष्ठान है। परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाना सरकार की लाचारी प्रकट करने वाला है। सरकार का कार्य अनुष्ठान के लिए पंचांग देखना नही है। पंचांग देखने का कार्य धर्माचार्य करते है। पूर्व में ही नवम्बर 1998 में परिक्रमा आयोजित हुई फिर भी प्रतिबंध लगाना सरकार की वोट बैंक की राजनीति का परिचायक है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि संतों का अपमान देश-प्रदेश की जनता बर्दाश्त नही करेंगी। सरकार द्वारा अयोध्या के चैरासिय कोसीय यात्रा क्षेत्र में धारा 144 लगाना पूर्णतः गैर संवैधानिक कृत्य है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी ने प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमों को सुझाव दिया कि वह अपने मंत्रीगणों को बेलगाम होने से एवं अर्मायादित टिप्पणी करने से रोके। सरकार से आग्रह है कि वह यथा शीघ्र संतों से वार्ता कर समाधान का मार्ग निकाले।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com