भारतीय जनता पार्टी ने कहा राज्य की दिनो-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने में अखिलेश सरकार नाकाम साबित हुई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य की जनता को सुरक्षा की गारॅटी देने वाले पुलिसकर्मी ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अखिलेश राज में शराब, खनन, पशुतस्करी और गौकसी के अवैध धन्धे में लिप्त माफियाओं का करोबार तेजी से बढ़ा है। उच्च स्तर से मिलते समर्थन के कारण इनके इतने हौसले बुलंद है कि वे पुलिस वालो पर भी हमला करने से नही हिचक रहे।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश प्रवक्त विजय बहादुर पाठक ने गाजियाबाद के गांव अतरौली में शराब तस्करों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(सी0ओ0) पर किये गये हमले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया हैं। उन्होनंे कहा पार्टी कैडर के रूप में प्रयोग हो रही उत्तर प्रदेश की जाबाज पुलिस फील्ड में माफियाओं से और थानों में सपाईयों से पिट रही है। अवैध धन्धोे मे लिप्त माफियाओं-अपराधियों से पुलिस कर्मियों में इतनी दहशत है की कई मौकों पर पीट रहे पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अफसरों को ही छोड़ कर भाग खड़े हो रहे है। चाहे पिलुखवा (गाजियाबाद) में हुई ताजी घटना हो या कुण्डा में सी.ओ की हत्या का प्रकरण। उन्होने कहा अखिलेश राज में शराब माफिया, खनन माफिया, पशुतस्करी कर रहे माफियाओं का बोलबाला है। राज्य की बदतर होती कानून व्यवस्था का आलम यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा में ही उनके रिस्तेदारों को ही गोली मारी जा रही है। आपसी सत्ता संघर्ष में सरकार का इकबाल घटा है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है।
श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृहजनपद इटावा और उससे सटे हुए जिलों ऐटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कन्नौज, आदि ये इलाके अपराधियों माफियाओं के सुरक्षित हब के रूप में उभरे है। इन इलाके मे पशुतस्करी की घटनाऐ तो बढ़ी ही है डकैती, लूट, अपहरण व हत्या की घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। लगातार हो रही ट्रेन डकैतियां सड़कों पर रोड़ होल्पअप की घटनाएं आतंक का परियाय बन चुकी है।
उन्होने कहा कि राज्य में सत्ता के कई केन्द्र होने से पुलिस के आलाधिकारी निठर होकर अपनी जवाब देही से बच रहे है। साथ ही अपराधी-माफियाओं को भी सत्ता के अलग-अलग केन्द्रों से संरक्षण मिल रहा है। नतीजा जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, वही असुरक्षित। भाजपा प्रवक्ता ने मांग कि की अखिलेश सरकार राज्य में सकिय पशुतस्करों सहित अवैध शराब और खनन में लिप्त अपराधियों-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरूद्ध भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com