- लक्ष्य की पूर्ति अपेक्षानुसार न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय -राज किशोर सिंह
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने संचालित विभागीय योजनाओं में सबसे कम व्यय करने वाले कासगंज, अमेठी, गोण्डा, सम्भल, कानपुर देहात, महाराजगंज, सोनभद्र, शाहजहाँपुर, अलीगढ़ एवं इटावा के मुख्य चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लायें ताकि शासन की मंशा के अनुकूल विभागीय योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति सम्भव हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि अपेक्षित सुधार न लाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
श्री राज किशोर सिंह गत दिवस सचिवालय स्थित तिलक हाल में समस्त मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों एवं उप निदेशक (प्रक्षेत्र) की पशुधन विकास कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन श्री योगेश कुमार ने बताया कि पशुचिकित्सा के कुल वार्षिक लक्ष्य 301.650 लाख के सापेक्ष गत जुलाई माह तक 86.744 लाख की पूर्ति की गई। बधियाकरण में 12.932 लाख लक्ष्य के सापेक्ष कुल
3.485 लाख की प्रगति की गई। टीकाकरण के 873.210 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 140.021 लाख की पूर्ति, कृत्रिम गर्भाधान में वार्षिक लक्ष्य 70 लाख के सापेक्ष 16.546 लाख तथा समूह गठन के वार्षिक लक्ष्य 6000 के सापेक्ष 850 की पूर्ति की गई।
पशुधन मंत्री ने सभी 5 चिन्हित कार्यक्रमों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बधियाकरण कार्यक्रम में सबसे खराब प्रगति वाले चित्रकूट मण्डल के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
निदेशक पशुधन श्री रूद्रप्रताप ने बताया कि बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए कुल 30700 कुक्कुट इकाइयाँ खोले जाने हेतु जनपदों को बजट आवंटित कर दिया गया है तथा चूजा आपूर्ति हेतु टेण्डर की कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि योजनाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आहार के मूल्य का आहरण कर यू0पी0 एग्रो को भुगतान सुनिश्चित करें तथा लाभार्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिलायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com