- सभी परियोजनाओं को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप ने कानपुर शहर में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत चल रहे अवस्थापना कार्यों के निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकांश कार्य अभी भी आधे-अधूरे हैं। उन्होंने सम्बंधित परियोजनाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सभी कार्यों को हर हाल में आगामी 31 दिसम्बर तक पूरा किया जाये और साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये।
विगत 13 अगस्त को नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में श्री चितरंजन स्वरूप ने कानपुर नगर की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस बात की जरूरत महसूस की कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 की परियोजनाओं के लिये किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाना चाहिये ताकि कार्यों की प्रगति का निरंतर अनुश्रवण किया जा सके।
कानपुर शहर में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के तहत छः परियोजनायें चल रहीं हैं, जिनमें साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कानपुर सीवरेज, कानपुर पेयजल, कानपुर पेयजल पार्ट-।।, कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 और कानपुर सीवरेज पार्ट-।। परियोजनायें शामिल हैं। इनमें से कानपुर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट का क्रियान्वयन सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा किया जा रहा है, जबकि शेष परियोजनायें जलनिगम क्रियान्वित कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com