- आपदा से उबरने के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों की हर सम्भव मदद की जायेगी: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आज विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड में आयी आपदा से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए 03 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के ड्राफ्ट/चेक मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड केे पुनर्निर्माण के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए प्रदेश की जनता द्वारा लगातार आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा से उबरने के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों की हर सम्भव सहायता की जायेगी।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद जनपद की ओर से 01 करोड़ 40 लाख 68 हजार रुपये से अधिक की धनराशि का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को दिया। मनोरंजन कर राज्य मंत्री श्री तेज नारायन पाण्डेय, विधायक श्री मित्रसेन यादव, श्री अभय सिंह, फैजाबाद के जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार द्विवेदी भी समाज कल्याण मंत्री के साथ थे। गोण्डा जनपद की ओर से कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह ने 01 करोड़ 17 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को दिया। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन यादव, सदस्य श्रीमती शीला सिंह एवं श्रीमती श्वेता सिंह ने 01 लाख 70 हजार 240 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव एवं अपर महानिदेशक अभियोजन श्री आर0एन0 सिंह ने 07 लाख 33 हजार 935 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को दिया। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण यादव, प्रमुख सचिव वाणिज्य कर श्री बीरेश कुमार, आयुक्त वाणिज्य कर
श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने सेवा संघ की ओर से मुख्यमंत्री को 30 लाख 06 हजार 200 रुपये का चेक दिया। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के राज्य विधि अधिकारियों की ओर से मुख्य शासकीय अधिवक्ता श्री आई0पी0 सिंह ने 05 लाख 06 हजार 06 सौ रुपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को दिया।
उत्तर प्रदेश सचिवालय निजी सचिव संघ के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री अश्विनी कुमार बाली तथा कोषाध्यक्ष श्री आलोक ने मुख्यमंत्री को 02 लाख 25 हजार रुपये का चेक दिया। ईंट भट्ठा महासंघ के महासचिव श्री प्रमोद चैधरी के नेतृत्व में आये 15 सदस्यीय दल ने 31 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को दिया।
प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उ0प्र0 के अध्यक्ष डाॅ0 मनोज दीक्षित के नेतृत्व में आये दल ने 23 लाख 65 हजार 144 रुपये एवं उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद मिनिस्टीरियल आफि0 एसो0 द्वारा 01 लाख 28 हजार रुपये धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को दिया गया। लखनऊ जनपद के श्री मनीष यादव ने 01 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड आपदा से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए दिया।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com