भारत के महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में खनिज के मामले में सपा और बसपा की सरकारों ने किस तरह से बारी-बारी लूट की।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत के महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2004 से 2011 तक उ0प्र0 में मनमाने तरीके से खनिज का दोहन किया गया, जिससे प्रदेश को 1400 करोड़ रूपये के राजस्व की हानि हुई। कैग की रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि सपा और बसपा की सरकारों ने खनिज को व्यवसाय बनाकर हजारों करोड़ रूपयों की लूट की हैं।
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री और उनके प्रवक्ता अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हैं और विपक्षी पार्टियों पर सपा सरकार को बदनाम करने का अनावश्यक आरोप लगाते रहते हैं। किन्तु खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर जिस प्रकार आईएएस सुश्री दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किया गया वह प्रदेश सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है। प्रदेश की सपा और बसपा सरकार, उनके मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों ने मिलीभगत करके मनमाने तरीके से खनिज सम्पदा का जिस प्रकार दोहन कर एक तरफ जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया, वहीं विकास के नाम पर खुद विकसित होते चलेे गये। प्रदेश में इस मामले से सम्बन्धित सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने भी इस लूट में भागीदारी की। यही कारण रहा कि इस पर नियंत्रण नहीं लग पाया। प्रदेश में अगर किसी अधिकारी ने इसको रोकने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की तो उसे सस्पेन्ड कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com