समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने यहाॅ नौजवानों और महिलाओं का विशेषकर आव्हान किया कि वे गाॅधी-सुभाष, भगत सिंह-अशफाक उल्ला खाॅ और लोहिया-जे0पी0 के सपनों का भारत बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि आजादी के 66 वर्षो में स्थिति में कुछ सुधार तो आया है लेकिन स्वतन्त्रता सेनानियों ने जो सपने देखेे थे वे पूरे नहीं हो पाए हैं। आने वाले समय में सबको रोटी, कपड़ा और मकान मिले इसका संकल्प लेना है।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने और शहीद होने वाले सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, जेल एवं खाद्य रसद मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, पर्यटन मंत्री श्री ओमप्रकाश ंिसंह, भगवती सिंह, श्री एस0आर0एस0 यादव, डा0 मधु गुप्ता, श्री राजकिशोर मिश्रा भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज देश में मुट्ठी भर लोग ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे हैं जबकि देश में करीब 5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। खाली पेट वाले की ही सर्दी से और लू से मौत होती है। हमें ऐसी व्यवस्था करनी है कि कोई भूख से न मरे। आज देश में अमीरी-गरीबी के बीच गहरी खाई है। भूख, बेकारी और गरीबी है। सिचांई और शुद्ध पेयजल की कमी है। इन कमियों को दूर करने और व्यवस्था बदलने की आवश्यकता है। श्री यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा देश है। यहाॅ के किसान-मजदूर ज्यादातर निरक्षर हैं और गरीब हैं। गाधी जी उनकी चिंता करते थे। बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक के बीच अविश्वास है। हमें उनकेा भाई मानकर अनके साथ खड़ा होना होगा। उन्हांेने कहा कि हमें अब दिल्ली की सरकार बदलनी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रारम्भ में गाॅधी जी के नेतृत्व में करो या मरों के नारे के साथ स्वतंत्रता आन्दोलन की चर्चा की और कहा कि तब पूरा देश अंगे्रजी शासन के खिलाफ उठ खड़ा हुआ था। गाॅधी जी ने सुराज का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता आंदोलन में जिन लोगों ने त्याग बलिदान दिया वे हमारे लिए श्रद्धेय हैं। आचार्य नरेन्द्र देव, जयप्रकाश नारायण और डा0 लोहिया का स्वतन्त्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण योगदान था। हमारे सामने उनका आदर्श है।
श्री यादव ने सीमाओं पर संकट को गंभीर बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब मैने निन्दा प्रस्ताव का सुझाव दिया था तो केन्द्र सरकार ने नहीं माना। जब पाकिस्तान ने निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया तो हमने भी प्र्रस्ताव पास कर लिया। हमें देश को शक्तिवान बनाना है।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सर्वश्री डा0 अशोक बाजपेयी डा0 राजपाल कश्यप, राजा चतुर्वेदी, रामआसरे विश्वकर्मा, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, देवेन्द्र गुप्ता, नावेद सिद्दीकी, डा0 हीरा ठाकुर, सुशील दीक्षित, श्री जुगल किशोर बाल्मीकि, श्री विजय यादव सागर यादव, संतोष यादव अशोक यादव, डा0 सुरभि शुक्ला रामसेवक यादव, श्रीमती अल्पना बाजपेयी, रजिया नवाज, विद्या यादव, गिरधारी लाल लोधी, अमित सक्सेना, श्री इजहारूल हसन, शिवचन्द्र साहू, कुसुम शर्मा, हाजी अनवर अली खाॅ, दिनेश यादव, बंटू यादव, फाखिर सिद्दीकी, योगेश मिश्रा, मैनपुरी, सागर धानुक, श्री आशीष सिंह सानू, अली अकबर, श्रीमती चंद्रेश सिंह, श्रीमती शादा जाफरी, मृणालनी सिंह, रामलाल यादव, गजेन्द्र साहू, प्रदीप चैधरी, शिवलाल कमल मौर्य, सज्जन कुमार, संजय विद्यार्थी, हरिशंकर यादव, नासिर, जाकिर हुसैन, सतरिख, मनोरमा गिरि, इरफान अली, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर अच्छे लाल सोनी, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, बीरबल, कुलकुला, कमलाकान्त प्रजापति, साधना सिंह गीत-संगीत से भी स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव मनाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com