- इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में अवरोध कतई नहीं होनी चाहिए: जावेद उस्मानी
- नोयडा में समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु पांच नये पुलिस स्टेशन(थाना), इंटरनेट युक्त अपराधों के अनुसंधान एवं समाधान हेतु एक साइबर पुलिस स्टेशन, एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष, तथा इंटेलिजेन्स ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम की स्थापना कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन आगामी सितम्बर माह के अन्त तक अवश्य प्राप्त किया जाये: मुख्य सचिव
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोयडा आगामी एक सप्ताह में उद्यमियों से विद्युत आपूर्ति की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आगामी दो सप्ताह में प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ बैठक कर सुझाव प्रस्तुत करें: जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि नोयडा में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने हेतु अनुकूल वातावरण बनाने के लिए समुचित विद्युत आपूर्ति एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोयडा आगामी एक सप्ताह में उद्यमियों से विद्युत आपूर्ति की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आगामी दो सप्ताह में प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ बैठक कर सुझाव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में अवरोध कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नोयडा में समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु पांच नये पुलिस स्टेशन(थाना), इंटरनेट युक्त अपराधों के अनुसंधान एवं समाधान हेतु एक साइबर पुलिस स्टेशन, एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष, तथा इंटेलिजेन्स ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम की स्थापना कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन आगामी सितम्बर माह के अन्त तक अवश्य प्राप्त कर लिया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे नोयडा में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि नोयडा
उत्तर प्रदेश का इंडस्ट्रियल हब है। अतः इस क्षेत्र में अत्याधुनिक सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश रखने हेतु नोयडा क्षेत्र के फेज-3, एक्सप्रेस-वे, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, नोॅलेज पार्क आदि स्थानों पर नोयडा विकास प्राधिकरण द्वारा थाने की स्थापना हेतु चिन्हित भूखण्ड में नये थाने खोलने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि नोयडा की संवेदनशीलता तथा बढ़ती आबादी को दृष्टिगत रखते हुए नये थानों तथा औद्योगिक थानों की स्थापना के साथ साथ जिप्सी, मोटरसाइकिल, वायरलेस सेट्स एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि 90 पीसीआर वेैन, 94 मोटर साईकिलें 19 इनोवा, 109 वायरलैस स्टेटिक सेट, 218 उप निरीक्षक, 1590 हेड कान्सटेबल, 624 कान्सटैबल, 218 कान्सटैबल चाल, 390 हेड हैल्ट वायरलैस, 296 मोबाईल बैरियर का भी प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते साइबर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए एक साइबर थाना एवं थाने हेतु एक साइबर लैब का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है, जिसके लिए सेक्टर 20 के निकटवर्ती किसी स्थान पर निहित मानकों के अनुसार भूमि एवं भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास डा0 सूर्य प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोयडा श्री रमारमन, अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरूण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com