राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नव-गठित कार्यकारणी की पहली बैठक आज पार्टी कार्यालय 13ए, फिरोजशाह रोड़, नई दिल्ली में आयोजित हुई, जिसमें तीन मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा के बाद आम सहमति बनी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद जयंत चैधरी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग हाईकोर्ट बैंच, जाट आरक्षण तथा हरित प्रदेश के मुद्दे राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य एजेंडे पर हैं।
हाईकोर्ट बैंच को लेकर रालोद हमेशा संघर्षशील रहा है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह इस मुद्छे पर केन्द्रीय कानून मंत्री से मिल चुके हैं तथा उनसे सकारात्मक आशवासन भी मिला है। रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी ने कहा कि रालोद वकीलों के आन्दोलन को समर्थन प्रदान करता रहा है और आगे भी संघर्षशील रहेगा।
जाट आरक्षण को लेकर भी चैधरी अजित सिंह व श्री जयंत चैधरी केन्द्र सरकार के सम्मुख जाट आरक्षण की मांग उठा चुके हंै।
हरित प्रदेश के विषय में श्री जयंत चैधरी ने कहा कि छोटे राज्य हमेशा विकास करते हैं तथा उनमें प्रशासनिक समीक्षा समुचित ढंग से हो सकती है।
श्री जयंत जी ने कहा कि समाजवादी सरकार में रालोद कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, जिसे राष्ट्रीय लोकदल बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेगा। यदि राज्य सरकार नहीं चेती तो राष्ट्रीय लसेकदल इसके विरूद्ध संघर्ष करेगा।
18 अगस्त को शामली-मुजफ्फरनगर चलो के तहत श्री जयन्त चैधरी जी की पद यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन मन ध से कामयाब बाने के लिए रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत्यवीर त्यागी ने अपील की।
गन्ना तथा आलू किसानों के बकाये के लिये जिला कार्यालयों पर धरना, प्रदर्शन किया जायेगा तथा जिला अध्यक्षों की सहायता के लिए जिला प्रभारीयों की नियुक्ति की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com