उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिक स्तर तक पहंुचाने के दृष्टिगत ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त 2699 पदों पर भर्ती किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री श्री अरबिन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट विज्ञान अथवा कृषि के साथ डोएक सोसाएटी द्वारा प्रदत्त सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र निर्धारित है। सी0सी0सी0 से उच्च स्तर की योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 03 माह निर्धारित होगी, ताकि इच्छुक आवेदक सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अर्हताधारक केवल एक जनपद में आवेदन कर सकेगा एवं आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि तक अपने द्वारा चयनित जनपद में परिवर्तन कर सकेगा। विज्ञापन प्रकाशन के 02 माह बाद आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हेतु वेबसाइट सक्रिय हो जायेगी।
श्री गोप ने बताया कि चयन व नियुक्ति की प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने हेतु अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी, जिसे आवेदकों तथा जनसामान्य के अवलोकनार्थ वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। मेरिट लिस्ट के प्रकाशन के उपरान्त आनलाइन आपत्ति हेतु एक सप्ताह का समय रखा जायेगा। जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। इस संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु आयुक्त, ग्राम्य विकास को निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com