- सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना पर 400 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय भार
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जनपद जालौन की कालपी तहसील में सौर ऊर्जा आधारित परियोजनाओं की स्थापना एवं उनके संचालन हेतु एन0एच0पी0सी0 एवं यूपीनेडा के मध्य एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करने हेतु मेमोरेण्डम आफ अण्डरस्टैन्डिंग निष्पादित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी अधिनियम के तहत एन0एच0पी0सी0 एवं यूपीनेडा द्वारा एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया जायेगा। इस उपक्रम द्वारा प्रारम्भ में लगभग 111 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 मेगावाट क्षमता की जायेगी, जिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये का अनुमानित व्ययभार आयेगा। इसमें यूपीनेडा का अधिकतम शेयर 26 प्रतिशत तक सीमित रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम में यूपीनेडा के शेयर के अतिरिक्त अवशेष शेयर होल्डिंग व प्रबन्धन एन0एच0पी0सी0 का होगा। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त उपक्रम को नेडा द्वारा उपलबध करायी जाने वाली भूमि स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क से मुक्त रहेगी।
श्री मिश्र ने बताया कि सोलर पावर प्लाण्ट से उत्पादित ऊर्जा पर यूपी पावर कारपोरेशन को 50 प्रतिशत ऊर्जा क्रय करने का प्रथम अधिकार होगा तथा संयुक्त उपक्रम द्वारा शेष 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रदेश में अथवा प्रदेश के बाहर थर्ड पार्टी को ऊर्जा विक्रय करने का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि उपक्रम द्वारा अर्जित लाभ यूपीनेडा व एन0एच0पी0सी0 के मध्य शेयर होल्डिंग के अनुरूप शेयर किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि सोलर पावर प्लाण्ट के लिए पारेषण लाइन एवं सब-स्टेशन के निर्माण पर आने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 10 करोड़ रुपये की धनराशि वहन की जायेगी तथा शेष धनराशि संयुक्त उपक्रम द्वारा वहन की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com