उत्तर प्रदेश मंे बीहड़ बंजर व अनुपजाऊ भूमि को सुधार कर खेती-बाड़ी के योग्य बनाने की कृषि विभाग की सबसे महत्वपूर्ण योजना, भूमि सेना योजना 2013-14 का, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल (आज) अपने शासकीय आवास 5 कालिदास मार्ग पर लोकार्पण करेंगे। भूमि सेना योजना 2012-13 के अन्तर्गत प्रदेश के 68 जिलों में 34234 हे0 बंजर, बीहड़ और अनुपयोगी भूमि को लगभग 50.18 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय से कृषि योग्य बनाया गया है। इसी के साथ इन्हीं जिलों में वर्ष 2013-14 में 59105 हे0 बीहड़, बंजर और अनुपजाऊ भूमि को 79.61 करोड़ रुपये राज्य योजना से 11.05 करोड़ रुपये मनरेगा से व्यय करके खेती योग्य बनाने तथा सुधारने के कार्याें का भी शुभारम्भ किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में आरम्भिक जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि निदेशक श्री देव मित्र सिंह ने बताया कि यह योजनाएँ किसानों की सहभागिता से किसानों के लिए ही बनाई गयी ऐसी परियोजना हैं जो भविष्य में प्रदेश के कृषि उत्पादन का परिदृश्य बदलकर रख देगी। इस अवसर पर भूमि सेना योजना के अन्तर्गत किसानों की सफलताओं की कहानियों की वीडियो फिल्म और पुस्तिका का भी लोकार्पण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com