प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल (आज) अपने शासकीय आवास 5 कालिदास मार्ग पर राज्य में दीर्घ अवधि हेतु 424 मेगावाट ऊर्जा क्रय के अनुबंध पत्र हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा केस-1 के अन्तर्गत दीर्घकालीन अवधि, 25 वर्ष हेतु प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग के माध्यम से चयनित विक्रेता से विद्युत ऊर्जा क्रय करने के बारे में गाइड लाइन तय की गयीं हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा देश की सबसे बड़ी बिडिंग प्रक्रिया छः हजार मेगावाट ऊर्जा के लिए पूरी की जा चुकी है और उसमें 1464 मेगावाट ऊर्जा क्रय आशय पत्र निर्गत किये जा चुके हैं।
द्वितीय चरण में मेसर्स लेन्को लिमिटेड के साथ उनकी उत्पादन स्रोत बबन्ध परियोजना से 423.9 मेगावाट विद्युत ऊर्जा खरीदने का ऊर्जा क्रय का वर्तमान अनुबन्ध 30 अक्टूबर, 2016 से लागू होगा, जिसके अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर कल (आज) किये जा रहे हैं। इस अनुबन्ध पत्र के जरिये आगामी 25 वर्ष में 4.310 से 4.437 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली प्राप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com