प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल (आज) अपने शासकीय आवास 5 कालिदास मार्ग पर 130 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा विद्युत परियोजनाओं की स्थापना के लिए एल0ओ0आई0 निर्गत कियेे जाने तथा एन0एच0पी0सी0 लिमिटेड तथा यूपी नेडा द्वारा 100 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत उत्पादन परियोजना की स्थापना हेतु अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे। इन योजनाओं में बुन्देलखण्ड के जालौन जिले की तहसील कालपी में 100 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट यूपीनेडा तथा एन0एच0पी0सी0 द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति-2013 के अन्तर्गत 130 मेगावाट की सात सौर ऊर्जा परियोजनाओं का लैटर आॅफ इंटेंट मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों को इसी कार्यक्रम में निर्गत किया जायेगा। ये सात परियोजनायें उत्तर प्रदेश में जल्दी ही सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने का कार्य करने लगेंगी और इन परियोजनाओं के क्षेत्र में हजारों लोगों को नए रोजगार के अवसर तथा खुशहाल होने के अवसर मिलंेंगे। सबसे खास बात यह है कि बुन्देलखण्ड के बंजर और अनुपजाऊ क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से ऊसर भूमि का समुचित उपयोग हो सकेगा और बिजली की बढ़ती मांग और आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com