अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण समिति कीबैठक सुरेन्द्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र (कैनविज टाइम्स) में प्रकाशित खबर मृत राष्ट्र के पाँच जवान शहीद शीर्षक के प्रकाशन पर निंदा करते हुए कहा कि सनसनी खेज शीर्षक के बल पर प्रसिद्धि पाने के चाह में राष्ट्र का अपमान करने वाले लोगों से सावधान रहने जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि समाचार पत्र लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ रूप में माने जाते है। उपरोक्त समाचार पत्र ने गौरवशाली हमारे देश को जो पड़ोसी देश द्वारा देश भक्त सीमा प्रहरीयों के साथ हुए व्यवहार के कारण शोक में डूबा था। ऐसे वक्त में सदभावना की जगह देश को ही मृत राष्ट्र लिखकर देशद्रोह जैसा कार्य किया है।
इस कार्य से समाचार जगत दुःखी हुआ है। समाचार के प्रकाशन में राष्ट्र का अपमान किसी भी दृष्टि में क्षम्य नही है। राष्ट्रद्रोही कृत्य करने के लिऐ समाचार पत्र को माफी माँगनी चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हम भारतीय किसी को भी अपने देश के गौरव से खिलवाड़ नही करने देगे। बैठक में अजीत निगम, आमोद श्रीवास्तव, अनिल चन्द, पंकज शर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0- 9415508695
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com