राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आई0ए0एस0 दुर्गा नागपाल मामले में प्रदेष सरकार पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुये कहा कि एल0आई0यू0 की रिपोर्ट से सरकार की कलई खुल गई है और सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।
श्री दुबे ने सपा नेताओं द्वारा आई0ए0एस0 अधिकारियों को ही प्रदेष से वापस बुला लेने की बात को हास्यास्पद बताते हुये कहा कि प्रदेष को संचालित करने के लिए संविधान में व्यवस्था की गयी है और उसी के तहत भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आई0ए0एस0 अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है और सपा के वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों द्वारा ऐसा अनाप सनाप बयान देकर संविधान का तो माखौल उड़ाया ही जा रहा है बल्कि यह भी साबित किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का भारतीय संविधान में विष्वास नहीं है और सपा अपनी मनमर्जी से सरकार चला रही है और मनमर्जी के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों को दण्डित व अपमानित करती रहेगी।
श्री दुबे ने कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल प्रकरण में सरकार लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है। पहले एल0आई0यू0 की रिपोर्ट के आधार पर निलम्बन की बात कही अब एल0आई0यू0 रिपोर्ट में सरकार का झूठ साबित होने के बाद प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री जो, प्रदेष के अस्पतालों की स्थिति तो सुधार नहीं पा रहे हैं। अस्पतालों में प्रसव तक की व्यवस्था करा पाने में असफल रह चुके मंत्री द्वारा अब कहा जा रहा है कि दुर्गा शक्ति नागपाल झूठ बोल रही है जबकि मंत्री जी को पता होना चाहिए कि उक्त अधिकारी अभी तक बोली ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में सरकार की हठ धर्मिता से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेष सरकार खनन माफियाओं के दबाव में है। उन्होंने प्रदेष सरकार को हठ धर्मिता छोड़कर उक्त अधिकारी को तत्काल बहाल करने के साथ साथ खनन माफियाओं के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com