- आवश्यक वस्तुओं की उठान की जानकारी लोगों को एस0एम0एस0 से दी जाए
- मुख्यमंत्री के समक्ष सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रस्तुतिकरण सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी0डी0एस0) में आमूल-चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्हांेंने कहा कि गरीबों को विभिन्न खाद्यान्नों तथा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध एवं समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस प्रणाली में सुधार अत्यंत जरूरी है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी0डी0एस0) पर आज यहां एनेक्सी में दिए गए एक प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हितों के प्रति कटिबद्ध है और गरीबों को प्रभावित करने वाली इस प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने लाभार्थियों के समुचित चिन्हीकरण, संदिग्ध राशन कार्डों की पहचान तथा उनका निरस्तीकरण, पात्र तथा निराश्रित लोगों के आच्छादन, निष्क्रिय एपीएल कार्डों के डायवर्जन इत्यादि पर विशेष बल दिया।
श्री यादव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे कैरोसिन इत्यादि की उठान समय पर हो तथा गरीबों में इनका वितरण भी समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की उठान की सूचना लोगों को एस0एम0एस0 के माध्यम से दी जाए। एस0एम0एस0 में वाहन का नम्बर भी उल्लिखित किया जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने की दृष्टि से ढुलाई वाले वाहनों के लिए हरा रंग निर्धारित किया जाए। उन्हांेने कहा कि इससे जनता को सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंे लगे वाहनों को पहचानने में आसानी होगी और रास्ते में होने वाली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लग सकेगा। उन्हांेने आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाहनों के चयन के लिए खुली एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के भी निर्देश दिए।
श्री यादव ने कालाबाजारी रोकने की दृष्टि से कोटेदारों की कमीशन बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्हांेने पी0डी0एस0 में हर स्तर पर आई0टी0 के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके उपयोग से इस प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं चुस्त-दुरुस्त किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में पीडीएस के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में 4.41 करोड़ कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परामर्शी मुख्यमंत्री श्री आमोद कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com