आई.ए.एस. सुश्री दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नरेन्द्र सिंह भाटी के बयान ने यह साबित कर दिया है कि सुश्री नागपाल का निलंबन खनन माफियाओं के इशारे पर किया गया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने सुश्री दुर्गा नागपाल के सम्बन्ध में शासन को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें मस्जिद की चहारदीवारी को गिराये जाने से सम्बन्धित राज्य सरकार की टिप्पणी को पूरी तरफ नकार दिया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मस्जिद की चहारदीवारी को गिरवाने में सुश्री नागपाल का कोई रोल नहीं था। अच्छा होता कि सरकार पहले ही जिलाधिकारी से मामले के सम्बन्ध में उनकी टिप्पणी ले लेती फिर कार्यवाही करती। किन्तु बिना किसी जानकारी तथा सुश्री दुर्गा नागपाल का पक्ष जाने ही जल्दबाजी में उन्हें निलंबित कर दिया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सुश्री दुर्गा नागपाल के मामले में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की शंका जाहिर की तथा कहा कि इससे प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था। किन्तु प्रदेश सरकार अभी तक बताने में नाकाम रही है कि उन अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं कर पायी जिसमें सरकार ने खुद विधानसभा में प्रदेश में 27 दंगे होने की बात स्वीकारी थी। इतना ही नहीं सरकार की नाक के नीचे लखनऊ में पिछले दो दिनों से साम्प्रदायिक सद्भाव खराब है लेकिन अभी तक किसी भी संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में सिर्फ सुश्री दुर्गा नागपाल के निलंबन से यह साफ जाहिर होता है कि यह प्रशासनिक कार्यवाही नहीं बल्कि खनन माफियाओं के खिलाफ उनके द्वारा चलाये गये अभियान का ही परिणाम था, जिसकी पुष्टि सपा नेता श्री नरेन्द्र सिंह भाटी ने स्वयं कर दी है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा भेजे गये रिपोर्ट पर जिस तरह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री श्री आजम खां ने उन्हें दण्डित करने की बात की है, यह साबित करता है कि वर्तमान सरकार में सिर्फ भ्रष्ट अधिकारी, खनन माफिया एवं आपराधिक तत्व ही सुरक्षित एवं संरक्षित हैं। प्रदेश सरकार यह बताये कि क्या उन खनन माफिया एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी, जिन्होने सुश्री दुर्गा नागपाल के मामले में मुख्यमंत्री को न सिर्फ गुमराह किया बल्कि गलत निर्णय लेने हेतु प्रेरित कर सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर विवश कर दिया है?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com