कोटक महिन्द्रा बैंक ने आज बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाईन किए गए बचत बैंक खाते कोटक जूनियर के लाॅन्च की घोषणा की ताकि वे छोटी उम्र से ही बचत के लिए प्रोत्साहित हो सकें। कोटक जूनियर की पेशकश 0 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए की गई है। इस खाते में कई विशेषताएं जैसे माई जूनियर कार्ड और आकर्षक आॅफर शामिल हैं, जो बच्चों को अवष्य ही आकर्षित करेंगे। इसके अतिरिक्त केएमबी ने 10 वर्षीय चक्रीय जमा योजना का प्रारंभ भी किया है, ताकि बच्चों को दीर्घकालिक वित्तीय बचत कार्यक्रम उपलब्ध कराया जा सके।
बच्चों के लिए नए बचत बैंक खाते कोटक जूनियर के साथ माता पिता अब अपने बच्चे के लिए दीर्घकालिक बचत कर सकते हैं। कोटक जूनियर के द्वारा माता पिता नियमित अन्तरालों पर आसानी से रकम जमा कर सकते हैं, चक्रीय जमाओं में निवेश कर सकते हैं और म्यूचल फन्ड्स में व्यवस्थित निवेश योजना प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त माता पिता को आयकर एक्ट के यू/एस 80 टीटीए के 10000 रु. के करलाभ के अतिरिक्त बचत खाते यू/एस 10 (32) के अनुसार अव्यस्क की आय पर कर में 1500 रु. तक की छूट प्राप्त हो सकती है।
केएमबी बच्चों के लोकप्रिय टेलेन्ट शो ‘इन्डियन आईडल जूनियर’ का स्पाॅन्सर है। केएमबी का नया टेलीविजन कमर्शियल प्रदर्शित करता है, कि आज के बच्चे पैसे की बचत के प्रति कितने सचेत हैं।
कोटक महिन्द्रा बैंक के एक्जि़क्यूटिव वाईस प्रेसिडेन्ट एवं हेड- ब्रान्च बैंकिंग महेश बालासुब्रमनियन जी ने बताया, ‘‘हमें कोटक जूनियर को लाॅन्च करने की खुशी है। यह एक ऐसा बचत बैंक उत्पाद है जो माता पिता को उनके बच्चे के लिए दीर्घकालिक बचत की योजना बनाने में सक्षम बनाता है। हमारी दीर्घकालिक चक्रीय जमा, सावधि जमा, एसआईपी आदि उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नियमित और परेशानी रहित बचत सुनिष्चित करती हैं। हम उनमें बचत करने की आदत को विकसित करने के लिए उन्हें एक मन्च प्रदान कर रहे हैं।’’
बालासुब्रमनियन जी ने कहा, ‘‘बच्चों के लिए हमारे कस्टमाईज़्ड वैल्यू प्रपोजि़शन की भावना के अनुसार और इस संदेश को देश में विस्तृत ग्राहकवर्ग तक पहुंचाने के लिए हम इन्डियन आईडल जूनियर के साथ जुड़े हैं और हमारा नया कमर्शियल इस संदेश का संचार करता है कि आज के बच्चे धन के महत्व को समझने के प्रति कितने समझदार हो गए हैं।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com