- 224 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब बनने हेतु आगणन के अनुसार 80.34 करोड़ रूपये की स्वीकृति निर्गत, अवशेष एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब के आगणन एवं प्रस्ताव आदि की कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण कर माह अगस्त तक स्वीकृति निर्गत करें: जावेद उस्मानी
- विगत वर्ष के अवशेष 65 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब को भी आगामी माह सितम्बर तक अवश्य क्रियाशील करा दिया जाय: मुख्य सचिव
- एग्रीकल्चर मार्केटिंग हबों में किसानों की सुविधा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में इच्छुक बैंकों को बैंक शाखाएं खोलने हेतु सूची एग्रीकल्चर मार्केटिंग हबों की चयनित सूची उपलब्ध करायें: जावेद उस्मानी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रस्तावित 753 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार आगामी फरवरी 2014 तक 224, मार्च 2014 तक 250 तथा अप्रैल 2014 तक 279 हैण्ड ओवर होकर मार्च 2014 तक 224, अप्रैल 2014 तक 225 तथा मई 2014 तक 279 क्रियाशील हो जाने चाहिये। उन्होने कहा कि 224 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब बनने हेतु आगणन के अनुसार 80.34 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। अवशेष एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब के आगणन एवं प्रस्ताव आदि की कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण कर माह अगस्त तक स्वीकृति निर्गत कर दी जाये। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 31 मार्च 2013 तक 2014 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब को क्रियाशील कराये जाने का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 139 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब क्रियाशील कराये जा चुके हैं शेष 65 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब को आगामी माह सितम्बर तक अवश्य क्रियाशील करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि इन एग्रीकल्चर मार्केटिंग हबों में किसानों की सुविधा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में इच्छुक बैंकों को बैंक शाखाएं खोलने हेतु सूची एग्रीकल्चर मार्केटिंग हबों की चयनित सूची उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार बाउण्ड्री वाल का भी निर्माण कराने हेतु आगणन के अनुसार स्वीकृतियां तत्काल निर्गत कर दी जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब खोले जाने हेतु प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंनंे कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रस्तावित 753 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पर्ट-चार्ट अवश्य बना लिया जाये। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब की कनेक्टिविटी मुख्य मार्ग से अवश्य हो तथा कोई भी एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब ऐसे स्थान पर निर्मित न कराया जाये जहां पर इसे क्रियाशील कराने में कठिनाई का सामना करना पड़े। मार्केटिंग हब में सौर ऊर्जा से प्रकाश की व्यवस्था कराई जायेगी तथा बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा, प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम श्रीमती आराधना शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com