- इंडियन जस्टिस पार्टी उ0प्र0 की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक 16 अगस्त 2013 को प्रदेश कार्यालय में बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।
इंडियन जस्टिस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पहले तो सभी सीटो पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जिसमें उ0प्र0 में एक दर्जन सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। 16 अगस्त 2013 को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय लखनऊ में बुलाई गई है। बैठक में कुछ पार्टी प्रत्याशियों के नाम का भी फैसला किया जायेगा।
एस0सी0/एस0टी0 परिसंघ उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष भवननाथ पासवान इंडियन जस्टिस पार्टी के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनाव में भाग्य अजमायेंगे।
इंजपा ने लोकसभा क्षेत्रों के जातीय समीकरण व पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उतरे दल के प्रत्याशियों को मिले वोट और संगठन की तैयारी के लिहाज से करीब एक दर्जन सीटे चिन्हित की है। इन सीटों में बाराबंकी, बिजनौर, मिर्जापुर , फतेहपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, मोहनलालगंज, बांदा, रामपुर, और मेरठ शामिल है। इंजपा इन सीटों पर अच्छे अवसर देख रही है। फौरी तौर पर इंजपा में इस बात पर आम राय है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 उदित राज, प्रदेश अध्यक्ष कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक व एस0सी0/एस0टी0 परिसंघ प्रदेश अध्यक्ष भवननाथ पासवान को चिन्हित लोकसभा सीटों में से लोकसभा चुनाव में जरूर उतारा जाये इससे इंजपा को चुनाव में गंभीरता से लिया जायेगा पूर्व में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इंजपा प्रत्याशियों को चिन्हित सीटों पर 20 से 50 हजार वोट मिले थे।
इंजपा के प्रदेश प्रवक्ता इसरार उल्ला सिद्दीकी ने बतलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने का काम चल रहा है। यह जल्द पूरा हो जायेगा अभी तक विभिन्न लोकसभाओं से 40 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। 16 अगस्त को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श करके राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 उदित राज को सूची भेज दी जायेगी पार्टी का संसदीय बोर्ड दिल्ली में बैठक बुलाकर तय करेगा कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इंजपा सितम्बर माह में प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
श्री सिद्दीकी ने अन्त में कहा कि समान विचार धारा के कई दल सम्पर्क मे है और चाहते है कि एक मोर्चे का गठन करके डाॅ0 उदित राज के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाये पार्टी 16 अगस्त बैठक में विचार करके निर्णय करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com