- चयनित बिडर को परिभाषित मानकों के आधार पर बस स्टेशन को विकसित करना होगा
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्थित 10 बस स्टेशनों जैसे-आगरा फोर्ट (आगरा), ईदगाह (आगरा), ट्रांस्पोर्ट नगर (आगरा), कौशाम्बी (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), आलमबाग (लखनऊ), झकरकट्टी (कानपुर), सिविल लाइन्स (इलाहाबाद), वाराणसी कैण्ट (वाराणसी) तथा सोहराबगेट (मेरठ) को आधुनिकीकरण किए जाने सम्बन्धी परियोजना के निर्णय पर अपनी सहमति प्रकट की ।
आर0एफ0क्यू0 ड्राफ्ट अभिलेख, जो बी0ई0सी0 के सदस्यों को परिचालित पत्र के सम्बन्ध में विचार-विमर्श एवं अनुमोदन हेतु आयोजित बैठक में बिडिंग शिड्यूल के आधार पर बिडर्स को आमंत्रित करने एवं तदुपरांत चयनित बिडर द्वारा यू0पी0एस0आर0टी0सी0 के प्रावधानों एवं पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप (पी0पी0पी0) माडल में वर्णित स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर प्रस्तावित बस स्टेशनों को विकसित किये जाने के प्रस्ताव पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने अपनी सहमति प्रकट की।
संयोजक के रूप में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निविदा मूल्यांकन समिति में परिचालित किए जाने वाला आर0एफ0क्यू0 ड्राफ्ट अभिलेख पर समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गये सुझावों एवं पृच्छा के संदर्भ में चर्चा की ।
औद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि आर0एफ0क्यू0 अभिलेख (रिक्वेस्ट फार क्वालीफिकेशन ) में अनिवार्य रूप से यह स्पष्ट किया जाय कि प्रचलित नियमों के आधार पर अगले चरण में आर0एफ0पी0 (रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल) में ई0एम0डी0 (अर्नेस्ट मनी डिपाजिट) प्रावधानों को पृथक रूप से वर्णित किया जाय तथा आर0एफ0पी0 अभिलेख में इसका वर्णन क्वान्टम वैल्यूज के आलोक में किया जाय। उन्होंने कहा कि अनुबन्ध के समय वार्षिक रियायत शुल्क प्रचलित सर्किल रेट की दर से मान्य होगा।
बैठक में विशेष सचिव अवस्थापना विकास विभाग श्री सुमन्त सिंह, विशेष सचिव, परिवहन श्री राकेश कुमार, विशेष सचिव, वित्त श्री राजीव श्रीवास्तव, विश्ेाष सचिव, लाॅ डा0 ए0के0 विश्वेश एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा के अलावा सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com