- ग्रामीणों ने कटाव कार्य बंद कराया
उत्तर प्रदेश के जनपद संतकबीर नगर में घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित मदरहवा-बेहरा डांडी तटबंध पर तुकौलिया/भिखारीपुर ग्राम के निकट नदी में कटान के कारण बंधे के 125 मीटर लम्बाई में 5.5 मी0 टाप की जगह मात्र 2.0 मी0 टाप रह गया है। तटबंध की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए मुख्य अभियन्ता (गण्डक), अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार तटबंध के कटान को रोकने के लिए कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगभग 10 से 15 हजार ग्रामीणों ने जबरन कार्य को रोकते हुए मौके से हटा दिया है और सभी कटाव निरोधक सामग्री को नदी में फैंक दिया है। ग्रामीणों ने जबरन कटाव निरोधक कार्य को पूरी तरह से बंद करा दिया है। ग्रामीणों के इस कार्य से लुकौलिया, भिखारीपुर, जगदीशपुर एवं मिस्त्रीपुरवा आदि गांवों में गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
प्रदेश के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने मदरहवा-बेहरा डांडी तटबंध के आस-पास रहने वाले गांवों के लोगों का आहवान किया है कि वे संयम से काम लें। अधिकारी तटबंध के कटाव रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आहवान किया कि वे अधिकारियों को कटाव निरोधक कार्य करने दें, जिससे किसी भी गम्भीर समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित लोगों के हितों के लिए सजग है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com