जिला योजना व अन्य विकासीय योजनाओं मे स्वीकृत धन का सदुपयोग कर संचालित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा मे पूरा करें ताकि योजनाओ का लाभ प्रात्र व्यक्ति को समय से प्राप्त हो सके। यह निर्देश प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास तथा मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज मुजफ्फरनगर मेें जिला योजना समिति की बैठक मंें वर्ष 2013-2014 की जिला योजना स्वीकृत करते हुए अधिकारियों को दिये। बैठक में जनपद मुुजफ्फरनगर के लिए 2013-14 की जिला योजना हेतु 1 अरब 20 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनओं को अन्तिम रूप देने से पूर्व जनप्रतिनिधयोें के प्रस्ताव अवश्य लें तथा अपनी योजनाओं में उनके प्रस्ताव भी शामिल करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी गलतियों को सुधारें एवं जनता का दिल जीतें। उन्होंने कहा कि भविष्य मे आकर वह स्वयं जांच-पड़ताल भी करेंगे तथा गुणवत्ता की जांच अन्य एंजेसियों से भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियोें को वे नही छोडे़ंगे तथा जनता की मेहनत की कमाई को बर्बाद नही होने देेंगे।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के निर्माण के लिए डिजाइन मे परिवर्तन किया गया है। अब आर0सी0सी0 के पिलर जमीन से ही उठाये जायेंगे ताकि कब्रिस्तान की बाउन्ड्री मजबूत हो सके। इसी परिप्रेक्ष्य मे उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जोे को रोकें तथा अतिक्रमण मुक्त करायें। उन्होने मुख्य चिक्त्सिाधिकारी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी सरकारी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करें। इसका समय समय पर औचक निरीक्षण करें। यदि ऐसा पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही करें।
नगर विकास एवं मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में कल सायं मेरठ जिला योजना समिति की बैठक में 148.82 करोड़ रुपये की योजनायें स्वीकृत की गयीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com