Categorized | लखनऊ.

संयुक्त संगठनों ने 29 जुलाई 2013 को धरना दिया।

Posted on 30 July 2013 by admin

लोकसेवा आयोग की परीक्षा के परिणामों से योग्यता के आधार पर चयनित पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण के नाम पर विरोध करने के खिलाफ आज लखनऊ में विधानसभा के सामने राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी0सी0 कुरील की अध्यक्षता में पारख महासंघ व एस0सी0/एस0टी0 परिसंघ व राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन व पिछड़ा समाज महासभा व इंडियन जस्टिस पार्टी, रिहाईमंच, एस0सी0/एस0टी0 ओ0बी0सी0 परिषद, नेशनल पीस फेडरेशन, इंडियन नेशनल लीग प0स0पा0 आदि संगठनों ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 29 जुलाई 2013 को धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उ0प्र0 सरकार के राजमंत्री श्री कौशल किशोर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव व बसपा सुप्रीमों मायावती जी दोनों आरक्षण विरोधी है और एक दूसरे से सुर-सुर मिला रहे है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा दिया है और मायावती ने सपा सरकार की आरक्षण विरोधी नीति का समर्थन करके दलितों व पिछड़ों को धोखा दिया है।
एस0सी0/एस0टी0 परिसंघ के अध्यक्ष भवननाथ पासवान ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ों व दलितों को मुलायम सिंह यादव व मायावती से होशियार हो जाना चाहिए। क्योंकि यह सवर्ण वर्ग के हिमायती है तथा घनघोर मनुवादी है। धरने की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री पी0सी0 कुरील ने धरने के समापन भाषण में कहा कि मुलायम सिंह यादव लोहिया के समाजवाद के विरोधी है व बसपा की मायावती अपने समाज का विरोध का काम कर रहीं है तथा दलितों व पिछड़ों का उत्थान नहीं केवल अपना व्यक्तिगत उत्थान चाहती है। आज के धरने में यह निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार पिछड़े व दलित वर्ग  एवं मुसलमानों को आवादी के अनुपात में भागीदारी नहीं देगी तो उक्त सभी संगठन एक साथ एक जुट होकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलायेगें।
इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि दलितों पिछड़ों व मुसलमानों को आवादी के अनुपात में सभी जगह भागीदारी सुनिश्चित करें। अन्यथा आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
सिद्दीकी ने कहा कि इस बड़ी लड़ाई को लड़ने के लिए पिछड़े, दलित व मुसलमानों को एक जुट होना होगा तभी मजबूत भारत बनेगा। तभी मजबूत लोकतंत्र होगा। मजबूत लोकतंत्र तब बनेगा जब मजबूत एकता अखण्डता होगी। अर्थात देश के सभी जनों का प्रतिनिधित्व हो, तभी आदर्श भारत कि स्थापना होगी यह भारतवर्ष आपका है आप हिस्सेदार है आप अपने हिस्से के लिए संघर्ष करें। धरने में मुख्य रूप से रिहाई मंच के अध्यक्ष सोयेब अहमद, इण्डियन नेशनल लीग के महासचिव रामसिंह यादव,(एडवोकेट), वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 फहीम सिद्दीकी प0स0पा0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 वी0के0 ंिसंह यादव, एस0सी0 एस0टी0 ओ0बी0सी0 परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ, नेशनल पीस फैडरेशन के अध्यक्ष हारिश सिद्दीकी, पिछड़ा समाज महासभा के राष्ट्रीय महासचिव शिवनारायण कुशवाहा, महासचिव अलग दुनिया के के0के0 वत्सय, क्रांन्ति दल के अध्यक्ष विश्वास कुशवाहा एवं पन्नालाल, अशोक प्रयिदर्शी, राजेन्द्र प्रसाद, जय प्रकाश, चन्दन सोनकर, शिवनन्दन, भरतलाल, राम सजीवन जिला अध्यक्ष परिसंघ, अश्विनी, शिवकुमार, सुभाष, मो0 सहनवाज, हरे राम मिश्रा, अमित मिश्रा, राजीव यादव, अभिषेक आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in