राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के मुखिया ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है तथा अब उनकों सामान्य शिष्टाचार ही याद नहीं रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान को हास्यास्प्रद करार दिया जिसमें मुख्यमंत्री जी ने विपक्षी दलों के नेताओं को सलाह दी थी कि जिसकों उ0प्र0 में कानून व्यवस्था ध्वस्त दिखाई दे रही हो वह लोग उ0प्र0 की सीमा मेें प्रवेश न करे। श्री चैहान ने कहा कि खनन माफियाओं के दबाव में प्रशिक्षु आई0ए0एस0 दुर्गा शक्ति नागपाल को निलम्बित करके मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नौकरशाहों व जनता को यह संदेश दिया है कि कानून का राज स्थापित करने वालों को सजा दी जायेगी तथा जंगलराज कायम करने वालों को प्रोत्साहन दिया जायेगा। श्री चैहान ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री जी कानून का राज स्थापित करने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं बल्कि इसके विपरीत उ0प्र0 में प्रवेश न करने की सलाह देकर अपना मंसूबा प्रदर्शित कर दिया है जिसका राष्ट्रीय लोकदल घोर निंदा करता है। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार मुन्ना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com