मजदूरों ने काम बन्द किया
सुलतानपुर-शासन से मनरेगा के मद में भेजा गया धन कई दिन बाद भी ग्राम पंचायतों को नहीं मिला। तालाब की खुदाई में लगे मजदूर को मजदूरी न मिलने से नाराज हैं। दर्जनो मजदूरों ने खण्ड विकास अधिकारी का घेराव कर मजदूरी अपनी मजदूरी मांगी। खण्ड विकास अधिकारी ने मजदूरों को जल्द उनकी मजदूरी का भुगतान करने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया।
मनरेगा का काम अमेटी व भेंटुआ विकास खण्ड के गुंगवाछ, सरूवावां, मण्डेरिका, ,कोरारी, थौरा, नौगिरवां आदि ग्राम पंचायतों में चल रहा है। ग्राम प्रधान के कहने पर काम में लगे मजदूर पिछले एक माह से मजदूरी न मिलने से नाराज हैं। खण्ड विकास अधिकारी सरला देवी ने मजदूरों के प्रदर्शन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के खाते में धन नहीं मिला है। बैंक बिना धन के भुगतान करने से साफ मना कर रहे हैं।
उधर ब्लाक प्रमुख आशा सिंह के गांव में मानक तालाब की खुदाई का काम मजदूरों ने दो दिन से बन्द कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com