- राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों ने कुल 11 लाख 56 हजार 423 रु0 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया
उत्तराखण्ड राज्य में आई दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों की राहत एवं पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता के रूप में राजकीय रेलवे पुलिस, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से 3 लाख 55 हजार 423 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में दी है। इस धनराशि का बैंक ड्राफ्ट पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री रिज़वान अहमद ने आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सौंपा।
पुलिस महानिदेशक रेलवे ने बताया कि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में इसके पूर्व 8 लाख 1 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट दिया जा चुका है। इस प्रकार पूर्व प्रेषित धनराशि तथा आज की सहयोग राशि को सम्मिलित करते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्तराखण्ड के पीडि़तों के सहायतार्थ 11 लाख 56 हजार 423 रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की त्रासदी से हुए विनाश की भरपाई, पुनर्निर्माण तथा विस्थापितों के पुनर्वास के लिए सहायता की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस हेतु अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेई, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com