- त्रिस्तरीय पंचायतों के खातों में धनराशि हस्तान्तरित
26 जुलाई 2013
उत्तर प्रदेश सरकार ने 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 764.72 करोड़ रूपये जारी कर दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने बताया कि 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य बुनियादी अनुदान के अन्तर्गत कुल 14640 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है, जिसमें से प्रथम किश्त 764.72 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 72 जनपदों हेतु आवंटित धनराशि में से ग्राम पंचायतों को 70 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायतों को 10 प्रतिशत एवं जिला पंचायतों को 20 प्रतिशत के अनुपात में वितरित की गयी है, जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों के लिए 53530.77 लाख, क्षेत्र पंचायतों के लिए 7647.25 लाख एवं जिला पंचायतों के लिए 15294.50 लाख रूपये जारी किये गये है। इस आशय का आदेश संबंधित जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है।
श्री यादव ने बताया कि जनपद लखनऊ की ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 508.54 लाख, क्षेत्र पंचायतों के लिए 72.64 लाख एवं जिला पंचायत के लिए 145.30 लाख कुल 726.48 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इसी प्रकार जनपद रायबरेली को 1131.79 लाख, जनपद सीतापुर को 2095.34 लाख जनपद हरदोई को 1842.98 लाख, जनपद उन्नाव को 1322.97 लाख एवं जनपद लखीमपुर खीरी को 1682.39 लाख रूपये जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि आवंटित धनराशि त्रिस्तरीय पंचायतों के खातों में सीधे हस्तान्तरित कर दिये गये हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com