बटला हाऊस काण्ड पर साकेत कोर्ट मे आये फैसले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कांगे्रस-सपा जैसे धर्मनिरपेक्ष दलों के मुंह पर तमाचा बताया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज शहजाद अहमद पर साकेत कोर्ट द्वारा बटला हाऊस काण्ड के आरोपी शहजाद पर आरोप सिद्ध होने का स्वागत किया है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि इस फैसले से आतंक से लड़ रहे सुरक्षाकर्मियों का मनोबल व हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति करने वालों को भी सबक लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने मोहन चन्द्र शर्मा की मौत का अपमान किया था।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि आज अधिकांश फैसले हमारी कोर्ट द्वारा ही निर्धारित होते हैं, जो कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार को करना चाहिए, आज वे सारे कार्य हमारे न्यायालय द्वारा हो रहे हैं।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि मुठभेड़ को कांगे्रस-सपा फर्जी बताकर आतंकवादियों के हौसले बुलंद कर रही थी और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। आज न्यायालयों की वजह से हमारे अधिकार सुरक्षित हंै और पार्टी न्यायालय के इस आदेश का स्वागत करती हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com