इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा को उत्तराखंड में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रूपए का चैक प्रदान किया। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एनएमडीसीए सेलए आरआईएनएल और एमओआईएल ने क्रमशरू 2ण्5 करोड़ रूपएए एक करोड़ रूपएए 0ण्75 करोड़ रूपए और 0ण्75करोड़ रूपए का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक अन्य उपक्रम केआईओसीएल ने कुल 50 लाख रूपए का योगदान दियाए जिसमें केआईओसीएल के कर्मचारियों के एक दिन का वेतन ;24 लाख रूपएद्ध और उसके अपने कोष से राशि ;26लाख रूपएद्ध शामिल है। इस्पात मंत्री ने इस आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे मुश्किल समय में पूरा देश तथा विशेषकर इस्पात मंत्रालय उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि वे बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए अपना समर्थन और सहयोग जारी रखेंगे। इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री डीण् आरण् एसण् चौधरीए मंत्रालय के संयुक्त सचिव और इस मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com