बाढ़ प्रभावित जिलो का दौरा करके लौटे भा0ज0पा0 किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय पाल सिंह तोमर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ के कारण आम किसान के जन.जीवन प्रभावित होने के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि उ0प्र0 के 1000 से अधिक गाॅव बाढ़ से प्रभावित है। और सरकार की ओर से पशुओं के आवास की टीके कीए चारे कीए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था सरकार ने नही की है। किसान अपने आप को बाढ़ से बचाने के लिए जब अपने परिवार एवं पशुओं के साथ जब सड़क पर आ रहे हैए तो सरकार उन विस्थापितो के साथ में अपराधियो जैसा सलूक कर रही है श्री तोमर ने कहा कि.सरकार ने बाढ़ आपदा के लिए पूर्व में कोई ठोस जमीनी काम नही किया और पहली बैठक भी विलम्ब से 13 जून को हुई ए इसके साथ ही सरकार ने बाढ़ के लिए 3280 लाख रु0 का प्रावधान किया जिसमें से अभी तक केवल 20 प्रतिशत ही जारी कियाए जिनका भी लाभ नीचे तक नही पहुचा सरकार को चाहिए था कि समय पूर्व बाढ़ के प्रभाव को रोकने के लिए समुचित व्यपस्था करनी चाहिए थीए लेकिन सरकार की लापरवाही चरम पर है। श्री तोमर ने सरकार से मांग कीए कि सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को 20ए000रु0 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देए तथा सभी प्रकार की वसूली तत्काल रोके और शिक्षा स्वास्थ एवं पशुओं के देख.भाल की समुचित व्यवस्था करे उनके चाराए टीका आदि की व्यवस्थ करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि.बाढ़ प्रभावित गन्ना किसानो का बकाया करीब 3600 करोड़ रुपया भुगतान अविलम्ब व्याज सहित किया जाय क्योकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गन्ने की अगली फसल भी चैपट हो गयी है। श्री तोमर ने सरकार को धान खरीद की समुचित व्यवस्था अविलम्ब करने का ध्यान दिलाया तथा साथ
ही सरकार से 100 रु0 प्रति कुन्तल बोनस घोषित करने की मांग की ए साथ ही श्री तोमर ने कहा कि . बाढ़ से लगभग 200 किसान मरे है इनको आश्रितो को 10 लाख रु0 प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाये। भा0ज0पा0 किसान मोर्चा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानो की लड़ाई दृ लड़ने के लिए 31 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन देगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com