- परिषद के सचिव द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह ‘ऐसे प्रपत्रों से गुमराह न हों’
- काउन्सलिंग का अन्तिम चरण 06 अगस्त को होगा पूरा
24 जुलाई, 2013
प्राविधिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ के संज्ञान में कुछ ऐसे प्रपत्र आये हैं जिनको देखने से ऐसा लगता है कि कतिपय अभ्यर्थियों को भिन्न-भिन्न संस्थाओं में प्रवेश हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। प्रपत्र की छपाई देखकर अभ्यर्थी को यह लगता है कि यह प्रपत्र प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी किया गया है।
इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए श्री आर0के0 वर्मा, सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश देने के संबंध मेें कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है और न ही किसी अभ्यर्थी को आवंटन पत्र अथवा प्रवेश संबंधी सूचना दी जाती है। अतः इस प्रकार के पत्रों से कोई भी अभ्यर्थी गुमराह न हो। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउन्सलिंग के उपरान्त संस्थान एवं पाठ्यक्रम आवंटन संबंधी आवंटन पत्र 2013-14 में संबंधित अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है।
उल्लेखनीय है कि इस समय संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का द्वितीय चरण चल रहा है। इसके बाद तृतीय चरण 6 अगस्त तक चलेगा। अतः सीधे प्रवेश की प्रक्रिया आगामी 6 अगस्त के बाद ही प्रारम्भ हो सकेगी और इसकी अन्तिम तिथि आगामी 14 अगस्त निर्धारित की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com