23 जुलाई - समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज ऐशबाग ईदगाह के बाहर शीतल शुद्ध ठंडे पीने के पानी का पियाऊ घर का लोकार्पण किया।
शीतल पेयजल पियाऊ घर के लोर्कापण के बाद ऐशबाग ईदगाह पर हुयी सभा में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लखनऊ मध्य क्षेत्र में जहां भी जगह मिलेगी वहां पियाऊ घर बनाये जायेगें जिसमें गर्मी मे ठंड़ा एवं सादा तथा जाड़े में गर्म एवं सादा दोनों तरह का पानी आयेगा।
श्री मेहरोत्रा ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ की जनता को शुद्ध एवं शीतल पीने का पानी उपलब्ध करना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे है।
श्री मेहरोत्रा ने लखनऊ जल संस्थान द्वारा गंदे, बदबूदार पीले पानी की आपूर्ति पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लखनऊ शहर में पीलिया तथा पेट के रोग की अनेक बीमारियां फैल रही है।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि समरसेबिल बोरिंग एवं पानी की टंकियां लगाकर जनता को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने तथा पियाऊ घर बनाकर जनता को गर्मी में शुद्ध ठंडा, शीतल तथा जाड़े में गर्म तथा सादा पानी उपलब्ध कराने के हर प्रयास किये जा रहे है।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि गोमती नदी में 7 बड़े नाले खुलते है जिससे गोमती नदी प्रदूषित हो रही है, वहीं गंदा दूषित पानी जलसंस्थान में जा रहा है और दूषित पानी जनता पी रही है। उन्होनें गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने सभा में लखनऊ शहर में एक नया वाटर वक्र्स बनाने, खराब पड़े हैड पम्प तथा समरसेबिल पानी की टकियां ठीक कराने, गोमती नदी में सात नालों को खुलने से पहले सीवज ट्रीटमेन्ट प्लाट लगाने की कार्यवाही शुरू किये जाने लखनऊ मध्य क्षेत्र में सौ हैंड पम्प स्वीकृत करने तथा जनता को शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। सभा में बड़ी सख्ंया में क्षेत्रीय नागरिक एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com