सगड़ी (आजमगढ़) के पूर्व विधायक श्री सर्वेश सिंह तथा उनके गनर की हत्या ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। समाजवादी पार्टी सरकार ने पूरे प्रदेश को अपराधियों के जिम्मे सौंपकर खुद चैन की नींद सो रही है। आजमगढ़ की घटना के बाद सपा ने सरकार में बने रहने की नैतिक जिम्मेदारी खो दी है।
आज जिस तरह से आजमगढ़ जिले के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सर्वेश सिंह तथा उनके गनर की हत्या की गयी, उसने पूरी जनता को आन्दोलित कर रखा है। हत्या से उद्वेलित लोगों द्वारा जिस तरह से प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जिस तरह से पुलिस ने सारी सीमाओं को लांघते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें व्यापारी श्री जितेन्द्र गुप्ता की मौत के साथ ही तमाम लेाग घायल हुए, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल हैं। यह किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात है। ऐसा लगता है कि पूरे प्रदेश में अपराधियों की समानान्तर सत्ता कायम हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा में जहां बलात्कार की शिकार लड़की ने दम तोड़ दिया वहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आये दिन हत्या, बलात्कार तथा अपहरण की घटनाएं सामान्य हो गयी हैं। मुख्यमंत्री बतावें कि आखिर प्रदेश का ऐसा कौन सा कोना है जहां कानून का राज बचा है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पूर्व विधायक श्री सर्वेश सिंह की हत्या की सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराई जाय, जिससे यह सच सामने आ सके कि आखिर उनकी हत्या में स्थानीय पुलिस एवं अन्य प्रभावशाली लोगों की क्या भूमिका है?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com