आन्तरिक एवं पारिवारिक कारणों से संकट में घिरी मुलायम सिंह यादव कुनबे की प्रदेश की समाजवादी सरकार ने प्रदेश की गम्भीर समस्याओं से जनता का ध्यान बांटने के लिए मंत्रिमण्डल विस्तार किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दो दिन पहले मुलायम सिंह यादव कुनबे की आन्तरिक बैठक से ही यह साफ हो गया था कि परिवार और पार्टी के बीच चल रही कलह के कारण अखिलेश सरकार संकट में है। इस संकट से निजात पाने के लिये ही उसी दबाव में सरकार ने मंत्रिमण्डल विस्तार का फैसला लिया है। केवल चेहरे बदलने से काम नही चलने वाला। सरकार को अपनी सोच बदलनी होगी।
डा0 मोहन ने कहा कि विकास के हर क्षेत्र में सरकार पूरी तरह विफल है सरकार के बहुप्रचारित आगरा और लखनऊ समागम(मीट) ने भी प्रदेश वासियों में कोई आशा की किरण नही दिखाई है। लघु और कुटीर उद्योग, व्यापार बुनियादी सुविधाओं के समाज में दम तोड़ रहे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था भी बदहाली के दौर से गुजर रही है। सरकार कानून व्यवस्था सम्हालने में विफल रही है। प्रदेश में सरकार की नाकामियों को लेकर भारी जनाक्रोश है। सरकार जनाक्रोश से बचने तथा जनता का ध्यान बांटने के लिए ही सरकार मंत्रिमण्डल विस्तार का नाटक किया है। इससे प्रदेश का भला नही होने वाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com