उत्तर प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डे तथा संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहां विधान सभा अध्यक्ष कक्ष में हरिद्वार के चण्डीघाट स्थित दक्षिण कालीमंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इसके बाद श्री आज़म खाँ ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वामी कैलाशानन्द जी को इलाहाबाद में गंगा-यमुना नदियों के पवित्र संगम का एक सुंदर चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर दोनों लोगों के बीच पारस्परिक रुचि के विषयों पर अनौपचारिक बात-चीत भी हुई।
इससे पूर्व कल यहां संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म के सरकारी आवास पर पहुंच कर स्वामी कैलाशानन्द जी ने श्री खाँ की माँ के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं।
18.07.2013 प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी को आज विधान भवन में गंगा यमुना संगम स्थल का एक चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करते हुए।
विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डे तथा संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खाँ दिनांक
18.07.2013 को विधान भवन में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी से शिष्टाचार भेंट करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com