उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के तीसरे विस्तार में बुन्देलखण्ड की घोर उपेक्षा करके समाजवादी पार्टी ने बुन्देलखण्ड वासियों को निराशा दी है।
वीरभूमि बुन्देलखण्ड का केन्द्रीय मंत्रीमण्डल से लेकर प्रदेश मंत्री मण्डल में हमेशा दबदबा रहा है। आजादी से लेकर पूर्वर्ती बहुजनसमाज पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार में तो बुन्देलखण्ड से सबसे अधिक विभाग पाने वाले मंत्री थे। कबीना मंत्रियों में नसीम उद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा, दद्दू प्रसाद, बादशाह सिंह के अलावा कई राज्य मंत्री प्रदेश सरकार में शामिल किये गये थे। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही बुन्देलखण्ड से दीपनारायण सिंह यादव, विश्म्भर यादव के प्रदेश मंत्री मण्डल में शामिल करने की चर्चा तो गाहे बहाऐ होती रही है। राज्य मंत्री का दर्जा पाये लोगों में भी एक भी व्यक्ति बुन्देलखण्ड से नही लिये जाने के कारण पूरे बुन्देलखण्ड में समाजवादी पार्टी से गहरी नाराजगी दिख रही है। जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com