“ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन घोटाला तथा आय से अधिक सम्पत्ति के मामले के आरोपी बाबू सिंह कुषवाहा के परिजनों को सरकारी पार्टी में शामिल कराकर समाजवादी पार्टी ने अपना असली चेहरा प्रदेष की जनता के सामने ला दिया है” यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
श्री चैहान ने कहा कि चुनाव पूर्व बड़े-बड़े चुनावी वादा करने वाले तथा पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों की जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने का दावा करने वाले लोग अब उनके गुनाहों पर परदा डालने व उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। वर्तमान सरकार यदि पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों को जनता के सामने लाना चाहती तो अब तक पूर्ववर्ती सरकार के एक दर्जन मंत्री जेल की सीकचों के पीछे होते परन्तु वर्तमान सरकार स्वयं घोटाले बाजों की संरक्षण देने में लगी है। तत्कालीन प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला को बचाने मंे लगी सरकार मीडिया व अदालत के हस्तक्षेप के बाद बैक फुट पर आयी इससे साबित हो गया कि सरकार की असली मंषा क्या है।
श्री चैहान ने बताया कि अब सपा के दोहरे चरित्र को प्रदेष की जनता पहचान चुकी है और 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना फैसला देने को तैयार है इसीलिए सपा को अभी भी अपने चुनावी वादों पर अमल करते हुये प्रदेष की जनता को सहुलियत देना चाहिए तथा किसानों, नौजवानों, छात्रों तथा अल्पसख्यकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए न की सत्ता मद मंें चूर होकर अंधा हो जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com